सिटी पोस्ट लाइव: विवादों से घिरे बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया. वहीं सहनी ने मीडिया से बचते हुए उन्होंने कहा कि, देखते हैं किसमें कितना है दम. आपको बता दें कि हाजीपुर में मत्स्य विभाग की तरफ से सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मत्स्य विभाग की योजना के तहत चयनित मछली पालकों को आइस बॉक्स मोपेड बाइक, छोटी मछली वाहक गाड़ियां दी जानी थी. विभागीय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मुकेश सहनी को पहुंचना था, लेकिन मंत्री मुकेश सहनी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
मंत्री की जगह उनके भाई संतोष सहनी इस कार्यक्रम में पहुंचे. मत्स्य विभाग की सरकारी गाड़ी का भी उन्होंने इस्तेमाल किया. इसके बाद बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता लगातार हंगामा कर रहे थे. बता दें कि, मुकेश सहनी से जुड़े इस मामले के बाद कांग्रेश एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने सदन में और सदन के बाहर काफी हंगामा किया था. इसके साथ ही उन्होंने मुकेश सहनी के इस्तीफे की भी बात कही.
Comments are closed.