सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के चचेरे भाई संजीव मिश्रा हत्या मामले में एक अपराधी को पुलिस ने कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम धर्मेंद्र यादव है। जो पहले से भी पुलिस के लिए वांछित था। रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 27 फरवरी को परसथुआ ओपी क्षेत्र में संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्वेन्दन के लिए सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार राउत ने नेतृत्व में तकनीकी सेल के सहयोग के साथ सुबोध कुमार- इंस्पेक्टर सासाराम,नरोत्तमचंद्र- थानाध्यक्ष कोचस,शुशांत कु .मंडल-थानाध्यक्ष करहगर,मो.कमाल अंसारी-थानाध्यक्ष परसथुआ ओपी एवं सुभाष कुमार -थानाध्यक्ष भानस ओपी को मिला कर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
लगातर कार्यवाही के क्रम जानकारी प्राप्त हुई कि हत्याकांड में स्थानीय एक किशोर लाइनर की मदद से बाहरी शूटर को बुला कर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सलथुआ गांव के निरंजन राय तथा चुन्नू राय से मृतक संजीव मिश्रा का पुराना विवाद चल रहा था। उन लोगो ने भाड़े के सूटर के द्वारा घटना को कारित कराया गया है जो उस वारदात में संलिप्त था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.