City Post Live
NEWS 24x7

ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का खुलासा, 80 लाख का ब्राउन शुगर वरामद.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है .शराबबंदी की वजह से ड्रग्स का कारोबार कई गुना बढ़ गया है. पूर्णिया पुलिस ने 80 लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ कई ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहे नशे के कारोबार करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अन्तर्राज्यीय स्मैक सरगना अमन सिंह समेत छः स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करो के पास से 1550 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 80 लाख रुपये बताया जाता है.

एसपी दयाशंकर के अनुसार स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिये सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से कुछ स्मैक तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर पूर्णिया आ रहे हैं. पुलिस टीम ने एक दिन पहले से ही इन माफियाओं को ट्रैप करना शुरु किया था. इस बीच रात में के0नगर थाना इलाके में जब गाड़ी को रोककर जांच की गयी तो उसमें 1550 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ.

इस गाड़ी से स्मैक तस्करों के अन्तर्राज्यीय सरगना अमन सिंह समेत छः तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक स्कार्पियो और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ी है. इन तस्करों के पास से आठ मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार इस रैकेट का  सरगना अमन सिंह का बंगाल के स्मैक माफियाओं से संपर्क है. यह बंगाल से स्मैक लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर पूर्णिया और सीमांचल के बाजारों में बेचता था, जिससे यहां के युवा वर्ग स्मैक का एडिक्ट होने लगा था.

अमन सिंह पर पहले भी पूर्णिया के कई थानों में हत्या, लूट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन मामलों को भी खंगाल रही है. गौरतलब है कि पूर्णिया की बनमनखी पुलिस ने भी दो दिन पहले बनमनखी से सात स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.