City Post Live
NEWS 24x7

NMCH के स्टूडेंट की मौत से हड़कंप, कांटैक्ट ट्रेसिंग है जारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना को हलके में लेना महंगा सौदा साबित हो सकता है.कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के वावजूद NMCH के  मेडिकल स्टूडेंट की मौत से राज्य भर में हड़कंप मच गया है. NMCH के मेडिकल स्टूडेंट्स दहशत में हैं. जांच में अब तक 8 स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं. 6 को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है शेष दो की तलाश की जा रही है. हॉस्टल में सभी मेडिकल छात्र छात्राओं की जांच के लिए आदेश दिया गया है.

कई टीम जांच में जुटी हुई है.मेडिकल स्टूडेंट के गांव बेगूसराय और ननिहाल लखीसराय के साथ पटना में भी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जांच के दौरान मृतक मेडिकल स्टूडेंट से जुड़े  8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वायरस के नेचर की जांच के लिए नमूना भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने क्लास बंद करने के साथ न्यू और ओल्ड सभी हॉस्टल के स्टूडेंटस की जांच कराने का निर्देश दिया है.

एक मार्च की रात में पटना के NMCH में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट बेगूसराय के शुभेंदु की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद अब कोरोना वायरस के नए लहर को लेकर जांच तेज कर दी गई है. NMCH में जांच के लिए कई टीम लगी हुई है.मेडिकल स्टूडेंट शुभेंदु सुमन की मौत के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि मेडिकल स्टूडेंट शुभेंदु को घर जाते समय पता हो गया था कि वह कोविड संक्रमित हो गया है, लेकिन इसकी जानकारी हॉस्टल और NMCH प्रशासन को नहीं हो पाई थी.

जांच में पता चला है कि स्टूडेट अपने घर बेगूसराय के दहिया गांव जाने के बाद स्थानीय स्तर पर एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था. जांच में यह भी पता चला है कि शुभेंद्र सुमन अपने ननिहाल लखीसराय भी गया था. ऐसे में पटना से लेकर लखीसराय तक कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है.दरअसल, वैक्सीन आने के बाद से ही लोग लापरवाह हो गए हैं. वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में खतरा कई हुना बढ़ गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.