City Post Live
NEWS 24x7

सदन में भावुक हुए तेजस्वी, कहा- मेरा जन्म चपरासी क्वार्टर में हुआ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा में बजट सत्र को लेकर हंगामा जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार जुबानी वार जारी है. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बंगाल से वापस आ गए हैं और उन्होंने एक बार फिर से सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि, आज नेता प्रतिपक्ष सदन में काफी भावुक हो गए. दरअसल, बेनीपुर के एमएलए विनय चौधरी ने शिक्षा को लेकर सवाल किया गया जिसके बाद तेजस्वी यादव भावुक हो गए.

उन्होंने कहा कि, मेरा तो जन्म ही चपरासी क्वार्टर में हुआ है. उनकी 7 बहनें, बड़े भाई और वे सभी एक सरकारी स्कूल से पढ़े हैं. साथ ही कहा कि, मैं स्कूल से पढ़ा हूं और मेरे पास उसकी फर्जी डिग्री नहीं है. खबर की माने तो, जदयू के तनवरी अख्तर ने सरकार का पक्ष लेते हुए तेजस्वी यादव को नौंवी फेल कह दिया. इस बात पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया. बता दें कि, जब से बजट सत्र शुरू हुआ है तब से बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है. सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष के सवालों में घिरते जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.