City Post Live
NEWS 24x7

आज की राजनीति में अप्रसांगिक हो गए हैं नीतीश कुमार;दीपंकर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बीजेपी के खिलाफ बनेगा देश में मजबूत विपक्ष ,,आज की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रसांगिक हो गए हैं.

सिटी पोस्ट लाईव :भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्‌टाचार्य ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वामदलों के साथ ही कांग्रेस, राजद, सपा, बसपा सहित सभी बीजेपी  विरोधी दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनायेगें.उन्होंने विश्वास का गठबंधन बनाने की बात करते हुए कहा कि स्वार्थ से ऊपर उठकर महागठबंधन बने.

दीपांकर ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जनादेश पाकर नीतीश कुमार फिर भाजपा के साथ मिल गए. आज की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रसांगिक हो गए हैं. नीतीश जैसे नेता दौड़ से बाहर हो चुके हैं और  नीतीश कुमार की कोई ताकत भी नहीं रह गई है.उन्होंने  वैचारिक ताकत पर गठबंधन बनाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि अवसरवाद पर ब्रेक लगाना होगा.

लालू यादव से अपनी मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि  बीमार थे और 6 सप्ताह के लिए जेल से बाहर है, इसलिए मिलने चला गया था. भाजपा के खिलाफ सबसे ज्यादा वामपंथ ही लड़ने वाला है और भाजपा के खिलाफ राजद भी लड़ता रहा है. हालांकि सत्ता में रहने हुए लालू यादव ने किसान, गरीब और भूमि सुधार और समाज के हित में काम नहीं किया. इस मुद्दे पर हमारा आज भी राजद से मतभेद है.

उन्होंने कहा कि आज देश में तानाशाही शासन है. अगले चुनाव में किसान और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा होगा. फसल की कीमत नहीं मिल रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, सभी वर्ग आज मोदी सरकार से नाराज हैं. पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.