सिटी पोस्ट लाइव: आज पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित IGIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. वहीं इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विजय चौधरी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य नेता भी मौजूद थे.
बता दें कि, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी टीका लिया. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. साथ ही आज बिहार के विधायक और विधान पार्षद भी टीका लेने के लिए पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में जायेंगे. वहीं पहले सभी नेताओं को कोरोना का टीका लगवाने के लिए विधान मंडल में ही व्यवस्था किया गया था. लेकिन कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए इसे बदलकर IGIMS कर दिया गया.
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य लोगों से भी वैक्सीन को लेने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि, 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लें. जल्द ही पत्रकारों को भी कोरोना का वैक्सीन लगेगा, क्योंकि पत्रकारों को काम के सिलसिले में कई जगहों पर जाना पड़ता है. यह भी कहा कि, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो जल्द ही इसकी व्यवस्था करें. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद आज से आम लोगों की टीका लेने की बारी है. बता दें कि, गया, बेगूसराय समेत अन्य जिलों में भी नीतीश कुमार के जन्मदिन पर केक काटा गया.
Comments are closed.