सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां लोजपा ने अहम् बैठक की. बैठक में सभी सांसद चिराग पासवान , प्रिंस राज, महबूब अली कैसर , वीणा देवी, चंदन सिंह मौजूद रहे. पूर्व सांसद सूरज भान सिंह व वीणा देवी ने भी इस बैठक में भाग लिया. साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें इस बैठक में सभी सांसदों ने अपनी अपनी राय दी. पार्टी को और मजबूती कैसे दी जाए, आने वाले दिनों में पार्टी के अन्दर क्या बदलाव होना चाहिए. संगठन विस्तार जैसे कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए चिराग पासवान भावुक हो गए.
चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी ने तय किया है इस चुनाव में मिले 24 लाख वोट को 1 करोड़ वोट तक पहुंचाने का संकल्प है. जिसे हम सबको एक साथ मिलकर पूरा करना है. वहीं आने वाले चुनाव में किससे गठबंधन करना है, किससे नहीं करना है. इसकी ज़िम्मेवारी सभी सांसदो व मौजूद लोजपा प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान को सौंपी है.
इस दौरान चिराग पासवान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार है कि जब पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता, नेता, सांसद और प्रत्याशी बैठक में मौजूद है. लेकिन पार्टी के संस्थापक आज हमारे बीच नहीं है. उन्होंने कहा कि वो ऐसे पल हमें छोड़कर चले गए जब एक बेटा अपनी जिन्दगी की सबसे बड़ी जंग लड़ने जा रहा था. मैं चाहता तो अपने हाथ खड़े कर लेता, कि मुझसे अब नहीं हो पायेगा. लेकिन मैंने हिम्मत से काम लिया और आगे बढ़ा.
पिता को याद करते हुए चिराग ने कहा कि पिताजी कहा करते थे, कि शेर का बच्चा अकेले जंगल जाता है. लेकिन गीदड़ का बच्चा अकेले गया तो मारा जायेगा. जाहिर है आज राम विलास पासवान इस दुनिया में नहीं है. उन्हें खोने का गम उनके बेटे से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. शायद यही वजह है कि जब चिराग बैठक को संबोधित कर रहे थे तो वे भावुक हो गए.
Comments are closed.