City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में आएगी कमी: रामेश्वर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम और केरल सहित पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में दो-तीन महीने के लिए कमी आएगी। वे शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राजभवन के समक्ष पार्टी के धरना कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उरांव ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि सर्दियों में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ जाने के कारण कीमत में बढ़ोत्तरी होती है। उनका यह बयान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही आया है ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान नहीं उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद फिर से कीमत में बढ़ोत्तरी होगी। उरांव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को नियंत्रित करना केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन सरकार पूंजीपति मित्रों को सहायता पहुंचाने के लिए आंखें बंद कर बैठी है।
इस दौरान ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बैठा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को उपायुक्त रांची के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें कम करने का अनुरोध किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोत्तरी के खिलाफ पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में धरना दिया गया। इस मौके पर आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता छोटू, रवीन्द्र सिंह ने भी धरना को संबोधित किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.