सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है. अवैध शराब का धंधा करनेवालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो बेख़ौफ़ हो गए हैं. पुलिस से खौफ खाने की बात तो दूर पुलिस को खदेड़ खदेड़ कर मारने सभी नहीं हिचक रहे. सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से शराब माफिया द्वारा पुलिस पर हमला किये जाने की खबर आ रही है.शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ (Sitamarhi Encounter) में बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (Bihar Police) शहीद हो गया है जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुई है. छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को गोली लगी, गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई वहीं चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगने की खबर है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि शेष है.
मुठभेड में शही हुए दारोगा दिनेश राम मोतिहारी के लखौरा के रहने वाले थे जबकि घायल चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी का रहने वाला है. शराब तस्कर जिसकी मौत हुई है उसका नाम रंजन सिंह है. वो मेजरगंज के कोआरि का रहने वाला है. शराब तस्करों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ ने बिहार में एक बार फिर से शराब के गोरखधंधे के साथ ये भी साफ़ कर दिया है कि वो कितने बेख़ौफ़ हो चुके हैं.
Comments are closed.