City Post Live
NEWS 24x7

जब विधानमंडल में तेजस्वी धोने लगे नीतीश सरकार को, बचाव में उतरी श्रेयसी, फिर क्या हुआ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : विधानमंडल में बजट सत्र के दौरान आज तेजस्वी पूरे फॉर्म में दिखे. नीतीश सरकार की उन्होंने हर मोर्चे पर बखिया उधेड़ दी. चाहे मामला अपराध का हो या सीएम नीतीश द्वारा तेजस्वी पर ABCD का ज्ञान नहीं होने वाली बात. हर मुद्दे पर तेजस्वी ने पूरी सफाई से नेता प्रतिपक्ष का काम संभाला. इस दौरान एक मुद्दा ऐसा भी आया जिसपर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसके बचाव में बीजेपी की विधायक श्रेयसी सिंह बचाव में उतरी, लेकिन उन्हें भी तेजस्वी ने चुप करा दिया.

दरअसल तेजस्‍वी नीतीश सरकार को रोजगार, भ्रष्‍टाचार, अपराध सहित विभिन्‍न मुद्दों पर नाकाम बता रहे थे. इसी क्रम में खेलकूद की सुविधाओं की बदहाली का भी मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा-‘श्रेयसी यहां बैठी हैं. इनसे पूछिए कि क्‍या बिहार में राष्‍ट्रीय अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के निशानेबाजों के लिए की कोई शूटिंग रेंज है?’ उन्‍होंने कहा कि क्‍या बिहार के बच्‍चों का मन नहीं होता कि वे देश के लिए ओलंपिक से गोल्‍ड जीतकर लाएं.

इस पर श्रेयसी सिंह ने तुरंत उन्‍हें टोका. सरकार का बचाव करते हुए उन्‍होंने कहा कि कल ही बजट में राजगीर में स्‍पोटर्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई है. जहां तक राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के शूटिंग रेंज की बात है तो इस पर भी माननीय मंत्री आलोक रंजन जी से मेरी बात हो चुकी है. मुझे पूरी उम्‍मीद है कि सरकार बिहार की खेल प्रतिभाओं के लिए सारी सुविधाएं देगी.

इस पर तेजस्‍वी ने कहा-बात हमारी या आपकी नहीं है. मैं उनकी बात कर रहा हूं जिन्‍हें कोई सुविधा नहीं मिलती. आप तो हमारे स्‍कूल में पढ़ी हैं. हमारी बैच मेट रही हैं. आपके यहां चुनकर आने की हमें खुशी है. तेजस्‍वी ने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल से बिहार में खेल प्रतिभाओं के लिए कुछ नहीं किया गया. जाहिर है तेजस्वी की बातें कहीं न कहीं सच है, क्योंकि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं के आभाव में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.