City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बजट 2021-22 : हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ की राशि

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किए गए बजट में कई सारी घोषणाएं की गई है. जिसमें सभी शहरों में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए 450 करोड़ राशि का प्रावधान बजट में किया गया है. बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे. बजट में इसके लिए 90 करोड़ की व्यवस्था की गई. गांवों में संपर्क सड़क बनाने की योजना. इस योजना पर 250 करोड़ का प्रावधान. शहरी क्षेत्र में बाईपास और फ्लाई ओवर बनाये जाएंगे. इसके लिए बजट 200 में करोड़ का प्रावधान किया गया है.

हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ का का बजट प्रावधान. हर गाँव मे सोलर लाइन लगाई जाएगी. सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान. बजट के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा बिहार की मछली दूसरे राज्य में जाय इतना उत्पादन होगा. पशु एवं मत्स्य पालन के लिए सहायता को लेकर 500 करोड़ का प्रावधान. राज्य सरकार के द्वारा बहुमंजिला भवन बना कर आवास दिया जाएगा. सभी शहरो में विधुत शवदाह केंद्र बनाया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.