सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ अंचल कार्यालय में कर्मचारी और भू माफियाओं की मिलीभगत से जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर लाखों रुपए की जमीन को बेच दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह अपने कर्मी का बचाव करते हुए उन्होंने इसे भूल बताया है. दरअसल, पूरा मामला बिहारशरीफ प्रखंड के देवीसराय इलाके का है. जहां के निवासी सरयुग महतो को जमीन की रसीद पर मृत घोषित कर उनके पुत्र ने लाखों की जमीन को बेच दिया.
गौरतलब है कि उनके पुत्र द्वारा भू-माफिया और हल्का कर्मचारी की मिली भगत से 2020-21 के जमीन की रसीद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और लाखों की जमीन बेच दी गई. जमीन की रसीद में इन्हें स्वर्गीय बताया गया है, जबकि 2019-20 की रसीद में यह जीवित हैं. मामला चाहे जो भी हो मगर इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद बिहारशरीफ अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि नालंदा जिला में वैसे भी भू-माफियाओं का काफी बोलबाला है जिसका यह एक जीता जागता उदाहरण है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट