City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा में वाम दलों का किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज से बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. विपक्ष ने पहले दिन ही इस सत्र के हंगामेदार होने का संकेत दे दिया है.इसबार विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सत्ताधारी दल को घेरने की तैयारी कर चूका है.आज पहले दिन ही विपक्ष  के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन के परिसर में प्रदर्शन किया. वाम दलों के विधायकों ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया तो AIMIM यानी ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने सिमांचल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.

वाम दलों के विधायकों ने मीडिया की स्वतंत्रता के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. मुजफ्फरपुर में किसानों के धरना प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी वाम दलों के विधायकों ने विरोध जताया. वाम दल के विधायक की मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की मांग को केंद्र सरकार कबूल करें और नए कृषि कानून वापस लिए जाएं.वाम दल ने ऐलान कर दिया है कि बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान वह किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.

इसबार विपक्ष सदन के अंदर कृषि कानूनों को लेकर हंगामा करेगा. इस मसले पर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव को लेकर नियमावली के तहत भी चर्चा की मांग विपक्ष करेगा.गौरतलब है कि इसबार विपक्ष मजबूत है. तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार की घेराबंदी करेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.