सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत चंदू बीघा गांव से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान चंदू बीघा गांव निवासी कमलेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे पेड़ से लटका दिया गया है.
दरअसल बुधवार की देर शाम से दीपक कुमार गायब था परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला. गुरुवार की दोपहर किसान जब खेत की पटवन कर रहे थे, तो उसी दौरान गांव के किरारी प्रखंड स्थित आम के पेड़ से लटकता हुआ दीपक के शव पर नजर पड़ी. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश करने में जुट गए. वहीं, मृतक के परिजन का कहना है कि दीपक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. हालांकि उन्होंने किसी से दुश्मनी या विवाद नहीं होने की बात बताई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.