सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सोनपुर में ग्वालियर एक्सप्रेस में लूटकांड का मामला सामने आया था. उस दौरान लूटेरों ने एक युवक को गोली भी मार दी थी. वहीं अब इस मामले में ट्रेन में उपस्थित एस्कार्ट पार्टी पर एक्शन लिया गया है. इस घटना की खबर मिलते ही एसपी ने इस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी थी. वहीं छानबीन के बाद अब सोनपुर पहुंचे रेल एसपी ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन की एस्कार्ट पार्टी को निलंबित कर दिया है.
इसके साथ ही खबर की माने तो, लूटकांड में प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने का संकेत दिया गया है. वहीं ट्रेन में मौजूद सीसीटीवी के छानबीन करने के दौरान अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. साथ ही अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं इस घटना के बाद रेल एसपी अशोक सिंह सोनपुर में कैम्प कर रहे हैं.
बता दें कि, ट्रेन में मौजूद सभी युवक मुजफ्फरपुर में CRPF की बहाली में शामिल होने गए थे, जहां से लौटते वक्त वह ग्वालियर एक्सप्रेस के जरिए इटावा जा रहे थे, तभी सोनपुर के पास कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी थी. इस दौरान बदमाशों ने लगभग 15 से 20 यात्रियों के मोबाइल और कैश लूट लिये. वहीं इसका विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने युवक (शिवम यादव) को गोली मार दी थी. फिलहाल, ट्रेन के छपरा पहुंचने पर GRP ने घायल शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.