पटरी पर बम मिलने से भागलपुर में 3 घंटे रोकी गयी ट्रेन, बड़ी घटना टली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ी घटना होने से टली. दरअसल, भागलपुर में पटरी पर खतरनाक शक्तिशाली बम को बारमद किया गया. यह मामला भागलपुर में नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की है. जहां बम बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले की स्सोचना मिलते ही एसएसपी, रेल एसपी, सिटी एएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी स्टेशन पर पहुंचे.

इसके बाद डीआरएम को सूचित किया गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बम की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, बम को पास में ही एसआर हाई स्कूल के परिसर में ले जाया गया और वहीं पर बम को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान पता चला कि बम शक्तिशाली था. दो डेटोनेटर लगा हुआ बम था. अगर ट्रेन के गुजरने के दौरान विस्फोट होता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

वहीं पुलिस अब यह छानबीन में जुट गयी है कि, बम आखिकार पटरी पर आया कहां से. खबर की माने तो बम के पास से एक पर्स भी बरामद किया गया है. पर्स में कई सारे कागजात मिले हैं जिसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

Share This Article