सिटी पोस्ट लाइव : वर्ष 2021 में डीजल-पेट्रोल की कीमत में आगलगी हुई है.हर रोज कीमत बढ़ने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.महंगाई को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार 10वें दिन बढ़ीं हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया. डीजल 80 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. आज डीजल 32 पैसे महंगा होकर 80.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था. मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है जहां रेट 96.32 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि डीजल 87.32 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में भी पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 91.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 91.98 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा मिल रहा है.
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 12 बार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.58 रुपए और डीजल 3.79 रुपए महंगा हुआ है. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 22 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 89.88 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.27 रुपये है.
पिछले एक साल डीजल पेट्रोल लगभग 18 रुपये महंगा हुआ है.18 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.89 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 17.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 18 फरवरी 2020 को 64.65 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 15.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
Comments are closed.