City Post Live
NEWS 24x7

जगदाबाबू का गुस्सा सांतवें आसमान पर क्यों पहुँच गया?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज आरजेडी अध्यक्ष जगादबबू को गुस्सा आ गया. वो गुस्से से आग बबूला हो गए. लेकिन आप जैसा सोच रहे हैं वैसा नहीं है.जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव पर नहीं बल्कि बिहार सरकार पर गुस्सा आ गया. गौरतलब है कि  तीन दिन पहले लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदा बाबू को दफ्तर में ही खूब खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन जग्दबबू अपने गुस्से और अपमान को पी गए. लेकिन आज जब बिहार सरकार ने उन्हें छेड़ा तो उनका गुस्सा फट पड़ा. आज उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और उन्होंने नीतीश सरकार को जमकर खरी खोटी सूना दी.

दरअसल आरजेडी  दफ्तर के सामने वाला कट को बंद करने का निर्णय है. कट को बंद करने के लिए आज काम शुरू हुआ और सड़क को तोड़ा जा रहा था. इसे देख जगदाबाबू गुस्सा गए. उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वे खुद सड़क पर गए और काम को रूकवा दिया. उन्होंने कट बंद करने के निर्णय को मूर्खता पूर्ण निर्णय बताते हुए नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सूना दी.

RJD के प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में इसलिए आ गए क्योंकि उनके दफ्तर के सामने का कट तो बंद किया जा रहा था लेकिन बीजेपी का नहीं. सिर्फ उनका ही  दफ्तर निशाने पर  क्यों? बीजेपी दफ्तर के बाहर का कट क्यों नहीं बंद किया जा रहा? जगदनंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की यही मूर्खतापूर्ण हरकत चलती रहती है. उन्होंने कहा कि यह रास्ता यहां आने के लिए बना है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बीच के सभी रास्ते बंद हो जाएं और आयकर चौराहा से ही लोग टर्न लें तो फिर जितने पार्टी ऑफिस हैं सभी इसका इस्तेमाल करें. दूसरे दलों की सुविधाएं बनी रहेंगी तो राष्ट्रीय जनता दल को एतराज है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.