सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं सात फेरों का बंधन जन्म जन्मांतर का बंधन होता है लेकिन जब अपना पति ही बेवफा हो जाए तो फिर एक औरत के लिए जिंदगी नर्क से भी बदतर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में सामने आ रहा है जब बड़ी नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने लड़की से शादी की लेकिन बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं शादी के बाद सोनी की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह अंधेरे में घिर गई, जब सोनी को पता चला कि उसके पति कन्हैया कुमार का अपनी ही मौसेरी बहन से अवैध संबंध है. वह पूर्व से ही उसके साथ शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहा है। अब सोनी कुमारी अपने 9 माह के बच्चे के साथ न्याय पाने के लिए बेगूसराय जिला प्रशासन सहित महिला हेल्पलाइन के चक्कर लगा रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल बेगूसराय जिला के रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी राजेश पोद्दार ने अपनी लड़की सोनी कुमारी की शादी वर्ष 2017 में पटना निवासी रोहित पोद्दार के पुत्र कन्हैया कुमार से की थी। शादी के वक्त कन्हैया कुमार एवं उनके परिजनों के द्वारा बताया गया था कि कन्हैया कुमार होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर के एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं । होटल मैनेजर की बात बताकर है राजेश पोद्दार से एक बड़े दहेज की भी मांग की गई जिसे राजेश पोद्दार ने पूरा भी किया और 28 नवंबर 2017 को सोनी एवं कन्हैया की शादी संपन्न हुई ।
शादी के बाद जैसे ही सोनी अपने ससुराल गई तो महज 2 दिन के बाद ही दहेज लोभी ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी एवं नहीं देने पर सोनी कुमारी से मारपीट शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा सोनी को उसके माता एवं पिता से बात भी नहीं करने दिया जाता था। हार कर सोनी की मां अपनी बेटी से मिलने पटना पहुंची तो सोनी कुमारी ने रो-रोकर पूरी दास्तान अपनी मां को सुनाई। बेटी के दुख भरी कहानी सुनकर राजेश पोद्दार एवं सोनी की मां ने अपनी बेटी को बेगूसराय मंगवा लिया। इसी क्रम में सोनी कुमारी ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। अब कन्हैया कुमार एवं उनके परिजनों के द्वारा सोनी को वापस ले जाने से भी इनकार किया जा रहा है और सोनी अपनी दूधमुही बच्ची के साथ पिता के घर में ही रहने को विवश है ।
सोनी कुमारी के पिता राजेश पेशे से मोटर मैकेनिक हैं इस वजह से उनका आम लोगों से भी मिलना जुलना रहता है एवं अच्छे स्वभाव के होने की वजह से लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। सोनी के साथ हुए अन्याय के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने भी सोनी को न्याय दिलाने के लिए कमर कस ली है तथा बेगूसराय के जिला प्रशासन सहित महिला हेल्पलाइन से न्याय की गुहार लगाई गई है । अब देखने वाली बात होगी कि लोगों के प्रयास या प्रशासन से सोनी को मदद मिल पाती है या नहीं। सोनी की गृहस्ती बस पाती है या फिर अन्य मामलों की तरफ सोनी भी घुट घुट कर जीने को विवश रहेगी ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट