City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों पर तेजस्वी का हमला, बोले- 18 मंत्रियों के खिलाफ दर्ज है अपराधिक मामला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार कुछ दिन पहले ही संपन्न हो चूका है. इसके साथ ही मंत्रियों के बीच उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया है और मंत्रियों ने अपना पदभार भी संभाल लिया है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को लेकर ट्वीट करते हुए हमला बोला है. मंत्रीयों के ऊपर किसी ना किसी अपराध में शामिल होने की बात कही.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या,लूट,भ्रष्टाचार, यौन शोषण,आर्म्स एक्ट,चोरी,जालसाजी,धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?” इसी के साथ तेजस्वी ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है.

बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना टेस्ट को लेकर हो रहे धांधली का खुलासा किया था. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की खबर को सबके सामने रखा था, जिसमें कोरोना टेस्ट को फर्जी बताया गया था. वहीं राजद सांसद मनोज झा ने भी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया. जिसके बाद कल ही इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा जमुई के कुछ सर्जन और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.