सिटी पोस्ट लाइव: आखिकार लंबे इंतजार के बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. इससे पहले अब तक कई बार अटकलें आ रही थी. लेकिन अब रास्ता साफ़ हो गया. आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा. इसी बीच खबर है कि भाजपा विधायक नितिन नवीन भी आज शपथ ग्रहण करने वाले हैं. वहीं इस शुभ अवसर पर नितिन नवीन आज पटना स्थित महावीर मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच गए है.
नीतीश कैबिनेट में आज नए चेरे पहली बार शपथ ग्रहण करनेवाले हैं और उनमें युवा नेता नितिन नवीन भी एक चेहरा हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद बड़ी जिम्मेवारी निभाने का मौका मिलेगा. क्षेत्र की जनता ने जो पिछले चार बार से विधायक बनाकर मुझ पर विश्वास किया है, उसे और बेहतर तरीके से पूरा करूंगा. पटना क्षेत्र में जो परियोजना विधायक होने के दौरान पूरा नहीं कर सका अब मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उसे पूरा करूंगा.
बता दें कि, बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, जिसमें से 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं. साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं. इसके अलावे मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था.