City Post Live
NEWS 24x7

चर्चित दीपक हत्याकांड का फरार आरोपित धराया, 6 जनवरी को हुई थी हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: नालंदा जिले में ज़िला पुलिस ने दीपक हत्याकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला के टेढ़ी सब्जी बाजार निवासी अरुण कुमार का पुत्र सागर कुमार है. दूसरे मुख्य आरोपी इसके भाई नीतीश कुमार को पुलिस हत्या के तीन दिन बाद ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया थी. कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई. 6 जनवरी की अहले सुबह दीपनगर के लालबाग के समीप सड़क किनारे एक ट्रंक मिला था. जिसमें सोहसराय के सहोखर निवासी दीपक कुमार उर्फ पिंटू की लाश थी. बदमाशों ने खंती से वार कर अधेड़ की हत्या की थी.

पुलिस को बदमाश के किराए के कमरे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की खंती, फर्श से खून का नमूना, कमरे की दीवार से खून का नमूना, आरोपी का कपड़ा जिस पर खून के निशान व मोबाइल बरामद हुआ था. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि, एसपी के निर्देश पर उनकी निगरानी में जांच टीम का गठन किया गया था. जिसमें दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. केस की जांच के दौरान तकनीक के सहारे आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बदमाश अनिल कुमार के मकान में किराया पर रहता है. जहां मृतक को बकाया राशि भुगतान करने के बहाने से बुलाया और फ़िर कमरे में घटना को अंजाम दिया. 30 हजार के विवाद में घटना हुई. फरार की तलाश में टीम लगी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.