City Post Live
NEWS 24x7

पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने सीएम पर निशाना साधा, बिहारियों को बीमा करवाने की दी नसीहत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान एक्शन में आ गए हैं. वे लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने बिहार में बढ़ रहे क्राइम को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. आज चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है. उन्होंने बिहारियों को बढ़ते हुए क्राइम को लेकर बीमा करवाने की नसीहत दे डाली है.

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से बिहार में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं, अगर उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए. क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अब किसकी हत्या हो जाए. वहीं आपको बता दें कि, पटना में रुपेश हत्याकांड को लेकर भी सियासत में हलचल मच गयी है. वहीं पुलिस के खुलासे को भी कोई भी मानने से इनकार कर रहा है.

चिराग पासवान ने कल ही रुपेश हत्याकांड में हुए खुलासे को नकार दिया और एक पत्र को लिखते हुए इस मामले में CBI जांच की मांग भी रही थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार ने चुनाव के समय यह वादा किया था कि अगर किसी भी दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो उसे नौकरी दी जाएगी. इसे लेकर चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय ही इस फैसले को लेकर ऐतराज जताया था और अनुमान लगाया था कि ऐसा करने से बिहार में क्राइम बढ़ सकता है और आज आअज बिहार में क्राइम आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चूका है.

उन्होंने ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार से क्राइम पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. लेकिन वह दलित समाज के लोगों को रोजगार तो दे ही सकते है. चिराग पासवान ने इससे पहले भी अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए हमला किया था. वहीं फिर से उन्होंने नीतीश कुमार को अपने निशाने पर ले लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.