सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कारा महानिरीक्षक की ओर से जेल से बाहर इलाज कराने वाले कैदियों के लिए बनाए गए एसओपी की जानकारी अदालत में पेश की गई है. जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया कि, एसओपी को प्रोविजनल मंजूरी गृह विभाग के द्वारा दे दी गई है.
इसके अलावा अदालत ने लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया था. लेकिन रिम्स से लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट इस बार भी नहीं दी गयी. जिसके बाद अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिम्स निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 19 फरवरी को निर्धारित की है. फिलहाल, लालू यादव दिल्ली AIIMS में इलाजरत हैं और अब उनके तबियत में भी तेजी से सुधार आने की खबर है.
Comments are closed.