सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कैबिनेट विस्तार का मुद्दा काफी गरम हो चूका है. वहीं विपक्ष ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किये. सभी को मंत्रिमंडल के विस्तार का बेसब्री से इंतजार है. इसके विस्तार में कई तरह की अटकलें आ रही थी. वहीं पिछले दिनों नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं होने से जदयू और भाजपा के बीच तनाव चल रहे है, ऐसी खबरें आ रही थी.
लेकिन अब इन सभी पर विराम लग चूका है. दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, अब विलंब नहीं होगा. अब सब कुछ ठीक हो गया है और जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेषाधिकार दिया गया है और वे अब जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने यह भी कहा कि, पार्टी के बीच थोड़ा विवाद होते रहता है. लेकिन अब दोनों पार्टियों के बीच कोई विवाद नहीं है. सब कुछ ठीक है और जल्द ही मंत्री मंडल के विस्तार की घोषणा होगी. बता दें कि, विपक्ष ने नीतीश कुमार पर कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर जबरदस्त निशाना साधा था.