City Post Live
NEWS 24x7

कन्हैया कुमार के खिलाफ उनकी ही पार्टी ने पारित किया निंदा प्रस्ताव.

कन्हैया कुमार पर है अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को थप्पड़ मारने का आरोप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार की मुश्किल बढ़ गई है.उनके के खिलाफ उनकी पार्टी ने ही निंदा प्रस्ताव पारित किया है.कन्हैया कुमार पर भाकपा के कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा के साथ मारपीट करने का आरोप है. हैदराबाद में नेशनल काउंसिल की बैठक में ये निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. तेलंगाना सीपीआई के राज्य सचिव सी वेंकट रेड्डी ने कहा कि निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि इस नौजवान नेता को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए. बिहार के कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा के साथ हुई बदसलूकी पर खेद प्रकट किया गया.

दरअसल पूरा मामला 1 दिसंबर 2020 का है. जब कन्हैया कुमार पटना कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. वहां बेगूसराय जिला काउंसिल को लेकर बैठक होनी थी. लेकिन किसी कारण से ये बैठक स्थगित कर दी गई थी. लेकिन उसके स्थगित होने की खबर कन्हैया कुमार को नहीं दी गई. इतनी सी बात पर कन्हैया के समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट की. इस मामले पर कन्हैया कुमार और उनके साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की गई थी. तब इस घटना पर पार्टी के बड़े नेताओं ने कुछ नहीं कहा था. हालांकि कन्हैया कुमार ने बाद में सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वो इस हिंसा के हिस्सा नहीं थे.

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार सीपीआई के नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य हैं. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो बैठक में शामिल नहीं थे. नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के 110 सदस्यों ने इस मीटिंग में शिरकत की. सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा भी मौजूद थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.