राजधानी में बड़ा हादसा टला, ट्रेन के सामने आया ऑटो, बाल-बाल बचे लोग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी में एक बड़ा हादसा टला गया. दरअसल, बाढ़ में एक ऑटो ट्रेन की चपेट में आ गया. वह ऑटो रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी वह ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के चपेट में आ गया. लोगों ने किसी तरह से ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई और वे बाल-बाल बच गए. वहीं ऑटो का चालक मौके से फरार हो चूका है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बाढ़ के राजपुरा मिल्की चक की है. जहां ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन के चालक ने किसी तरह से इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसके कारण लोगों की जान बची. किसी की भी जान नहीं गयी. ऑटो में करीब पांच लोग सवार थे. वहीं इस मामले की जांच के लिए रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं कुछ देर के लिए आवागमन को भी रोक दिया गया था. लेकिन करीब आधे घंटे के बाद ही आवागमन शुरू कर दिया गया.

Share This Article