City Post Live
NEWS 24x7

पार्सल स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दो जंगली हाथियों की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: झारखंड के चक्रधरपुर रेलमंडल के माही पानी रेलवे क्रॉसिंग के निकट पार्सल स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दो जंगली हाथियों की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलखंड पर बुधवार रात करीब 1एक बजे पार्सल स्पेशल ट्रेन (एमएनजी/सीजीएस) से टक्कर में दो जंगली हाथी आ गये। बताया गया है कि रात के अंधेरे में जंगली हाथियों का झुंड पटरी पर आ गया, इसी दौरान दो जंगली हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गये। हादसे में एक हाथी को स्पेशल ट्रेन ने कुचल दिया, जबकि दूसरा हाथी टक्कर में बगल के ट्रैक पर जा गिरा। हादसे में दोनों ही जंगली हाथियों की मौके पर मौत हो गयी। हाथी से टकराने के कारण माल गाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गयी, जिसके कारण डाउन लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के पदाधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिस स्थल पर यह हादसा हुआ, वह इलाका ओड़िशा में पड़ता है।

गौरतलब है कि सारंडा और कोल्हान के इलाके में अक्सर जंगली हाथियों के रेलगाड़ी की चपेट में आने या बिजली करंट लगने से मौत हो जाती है। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से हाल के कुछ दशक में जंगल की कटाई हुई, उसके कारण इलाके में रहने वाले जंगली हाथी अक्सर भोजन और पानी की तलाश में रास्ता भटक कर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते है, जिसके कारण मानव और हाथियों के बीच संघर्ष की घटना भी आती है। इस इलाके को हाथियों के कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है, जिस रास्ते से गुजर जंगली हाथी झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सीमा में विचरण करते है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.