City Post Live
NEWS 24x7

गया में जाली नोट और विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किये गए 6 संदिग्ध अपराधी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले में विदेशी करेंसी और जाली नोट की तस्करी करने वाले 6 अपराधियों का खुलासा हुआ है. दरअसल, गया जिले के एक होटल में एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) की टीम ने छापा मारा, जिसके बाद इस मामले में करीब 6 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में होटल में पूरे दिन एटीएस की टीम का आना-जाना लगा रहा.

खबर की माने तो, एटीएस की टीम होटल में 15 घंटे तक रूकी रही. सभी संदिग्ध दस दिनों से गया के कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुद्वारा रोड स्थित होटल में ठहरे हुए थे. छापेमारी के दौरान ही संदिग्धों के पास डिब्बे में संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस के मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. इससे कुछ पता नहीं चलने पर एटीएस का बम निरोधक दस्ते को होटल बुलाया गया.

बिहार एटीएस की टीम ने ट्रेस कर गया के बेलागंज से एक संदिग्ध को दबोचा और उसकी निशानदेही के बाद गया के होटल में छापेमारी की. फिलहाल विदेशी करेंसी और अष्टधातु की तस्करी से आरोपियों के कनेक्शन का पता चला है. वहीं किसी तरह के बम मिलने की भी जानकारी नहीं है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर पूछताछ कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.