सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ बीजेपी के नेता मंत्रिमंडल विस्तार में फंसे पेंच को दिल्ली में सुलझा रहे थे वहीँ पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी मांग रख रहे थे.गौरतलब है कि मांझी एक और मंत्री पद के साथ एक एमएलसी की सीट की मांग कर रहे हैं.सोमवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलने के बाद मांझी ने कहा कि कोरोना से ग्रसित होने पर मुख्यमंत्री ने मेरा काफी अच्छे तरीके से ध्यान रखा था और काफी सक्रियता से हालात पर नजर रखे हुए थे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कोरोना को मात देने के बाद वह आज बाहर निकले तो सबसे पहले सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि मंत्रिमंडल में मंत्री का एक और पद के साथ एक एमएलसी की सीट की मांग उनकी पुरानी है, लेकिन आज किसी भी राजनीतिक मसले पर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.
हम नेता मांझी ने कहा कि एनडीए में शामिल होने के समय भी उनसे यह सवाल किया जाता था कि आपकी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन मैंने उस वक्त भी कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीट दें या ना दें, मैं उनके साथ रहूंगा. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी पार्टी को 7 सीटें मिली और हम 4 पर चुनाव जीत कर आये.
Comments are closed.