City Post Live
NEWS 24x7

पहलीबार नौंवी कक्षा के छात्रों की बिहार बोर्ड लेगा एग्जाम, परीक्षा का शेड्यूल जारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव  :बिहार में पहलीबार बिहार बोर्ड  9 वी कक्षा के छात्रों की परीक्षा लेगा. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा से पहले विद्यालयों में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.बिहार बोर्ड ने आज इस परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.नौवीं की वार्षिक परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. यह  परीक्षा मूल रूप से विद्यार्थियों के लिए एक अभ्यास के रूप में होगी, जिसमें अनुभव प्राप्त कर मैट्रिक की परीक्षा में वे अपनी मेधा के अनुसार प्रदर्शन कर सकें.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए अहर्ता रखनेवाले छात्रों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 7 फरवरी 21 के पूर्व समीक्षा बैठक करने  और 10 फरवरी तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से प्रश्न पत्र के साथ-साथ ओएमआर, उत्तर पत्रक भी आपूर्ति कराई जाएगी शेष व्यवस्था विद्यालय अपने स्तर पर करेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.