सिटी पोस्ट लाइव : संसद के बजट सत्र का पहला चरण अब 15 फरवरी का बजाय 13 फरवरी को ही संपन्न हो जाएगा. रविवार को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में आधा दर्जन मंत्री और अन्य दलों के 25 नेता मौजूद थे. नायडू ने सदन में चल रहे बजट सत्र के दौरान अपने प्रभावी कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सदन में विभिन्न दलों के नेताओं से एक जोरदार अपील की. नेताओं ने नायडू को आश्वासन दिया कि सदन में सभी बहसों और चर्चाओं में पूर्ण भागीदारी होगी.
सभी पार्टी की बैठक के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “यह निर्णय लिया गया कि बजट सत्र के पहले भाग को 15 फरवरी को निर्धारित तिथि को खत्म करने की जगह, दो दिन पहले यानी 13 फरवरी को खत्म होगा.” केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सोमवार को पेश करेंगी. लोकसभा में उनका भाषण सुबह 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है. सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. राज्यसभा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा 4 बजे से 9 बजे शून्यकाल और प्रश्नकाल के साथ कार्य करेगी.
Comments are closed.