सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन आये दिन बिहार में शराब की खेप बरामद हो रही है. बिहार में बंदी के बावजूद शराब की तस्करी की जा रही है. एक राज्य से दूसरे राज्य में इसकी सप्लाई जारी है. इसी क्रम में खबर बिहार के खगड़िया जिले की है, जहां बड़ी शराब की खेप को बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिले में करीब ढाई सौ शराब के कार्टन को बरामद किया गया है.
खगड़िया जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने खगड़िया में ट्रक पर लदे ढाई सौ कार्टन शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी चौक के पास तलाशी के दौरान शराब की यह खेप को पकड़ा.
इसके साथ ही खबर की माने तो, इस मामले से जुड़े शराब के तस्करों का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. फ़िलहाल, पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आगे भी पुलिस इस मामले की कार्रवाई में लगी हुई है और पूछताछ कर वायरल ऑडियो का स्पष्टीकरण करने में जुटी है.
Comments are closed.