City Post Live
NEWS 24x7

राज्य के जिलों में कल से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, जारी किये गए गाइडलाइन्स

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के स्कूलों में कल यानी सोमवार से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसके लिए बोर्ड अध्यक्ष ने गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भी दिशा-निर्देश जारी किये गए है. बता दें कि, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से और दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शुरू होगी.

वहीं जारी किये गाइडलाइन्स के मुताबिक, परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रथम पाली सुबह 9.20 मिनट और दूसरी पाली में 1.35 मिनट तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. वहीं परीक्षा संचालन के लिए शनिवार से कंट्रोल रूम चालू कर दिया गया है.

इसके साथ ही परीक्षर्थियों के लिए यह भी निर्देश दिया गया है कि, परीक्षा के दौरान क्लास रूम से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, प्रवेश पत्र, पेन और पानी की बोतल लेकर जाने की ही केवल अनुमति मिलेगी, कैलकुलेटर, मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ, ईयरफोन या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स लेकर नहीं जाना है. प्रवेश पत्र पर फोटो की त्रुटि हो तो आधार नंबर, वोटर आई कार्ड, पैन नंबर लेकर केंद्र पर जायें, ओएमआर उत्तर पुस्तिका परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ले लिया जायेगा. प्रवेश पत्र गुम हो जाये या घर पर छूट जायें तो उपस्थिति पत्रक से मिलान कर प्रवेश मिलेगा.

साथ ही कोरोना के संक्रमण को भी देखते हुए सेंटर या क्लास रूम में मास्क का उपयोग करने और सेनेटाइज़र का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सामाजिक दूरी को भी बनाये रखने के निर्देश दिए गए है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.