City Post Live
NEWS 24x7

डीजल की कीमत अब तक के अधिकतम स्तर पर ,उद्योग जगत नेकी वैट -एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :पेट्रोल की कीमत में लगातार ईजाफा होता जा रहा है.इस सप्ताह वित्तीय वर्ष के उच्चतम स्तर को डीजल पेट्रोल की कीमत ने छुआ है. पेट्रोल कीमत 88.78 रु. लीटर और  डीजल की कीमत 81.65 रु. प्रति लीटर तक पहुँच गई है.राज्य में इस वित्तीय वर्ष के अधिकतम दर पर पहुंचने के बाद पेट्रोल की कीमत 33 पैसे और डीजल की कीमत 31 पैसे कम हुई. 22 से 29 जनवरी तक लगातार हो रही वृद्धि के बाद 8 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपए बढ़ कर 89.11 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी, जो इस वित्तीय वर्ष की अधिकतम दर है.

आठ दिनों में 1.44 रुपए बढ़कर डीजल की कीमत भी इस वित्तीय वर्ष की अधिकतम दर 81.96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. पर डीजल की यह कीमत राजधानी में आजतक के अधिकतम दर 81.18 रुपए प्रति लीटर से अभी भी 47 पैसे ज्यादा है.पेट्रोल पटना में आज तक की अधिकतम दर से अभी 1.41 रुपए कम है.पेट्रोल की पटना में आज तक की सबसे अधिकतम दर 4 अक्टूबर 2018 को 90.19 रुपए प्रति लीटर थी. आठ दिनों तक बढ़ने के बाद शनिवार को पेट्रोल की कीमत 33 पैसे कम होकर 88.78 रुपए और डीजल की 31 पैसे कम होकर 81.65 रुपए प्रति लीटर हो गई.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का महंगाई पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए उद्योगपतियों और व्यवसायी वर्ग ने राज्य सरकार से वैट घटाने की मांग की है.व्यवसायी वर्ग ने केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी कम कर ईंधन की कीमतों में राहत देने की मांग की है. बिहार में पेट्रोल का बिक्री मूल्य 65 रुपए प्रति लीटर से अधिक होने पर 22% वैट लगता है, अन्यथा 26% वैट वसूला जाता है. डीजल की कीमत 64 रुपए प्रति लीटर से अधिक होने पर वैट दर 15% होता है, अन्यथा 19% वैट लगाया जाता है.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान का कहना है कि, राज्य में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने के एकमात्र उपाय वैट की दर में कटौती है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल का कहना है कि ईंधन की बढ़ी कीमतों से महंगाई बढ़ेगी. सरकार को टैक्स में कमी कर जनता को राहत देनी चाहिए.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.