सिटी पोस्ट लाइव : नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में मचे बवाल के बीच आज बिहार में मानव श्रृंखला (Bihar Human Chain)का आयोजन किया जाएगा. बिहार में विपक्ष द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आयोजित मानव श्रृंखला को आज सफल बनाने के लिए विपक्ष ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई में राज्य भर में प्रभावी तरीके से इसे सफल बनाने की रणनीति तय की गई. इसको लेकर शुक्रवार को पटना में महागठबंधन (Mahagathbandhan) के तमाम नेताओं ने शुक्रवार को बैठक भी की.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के बिल के खिलाफ और किसानों के समर्थन में बिहार में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनेगी. तेजस्वी ने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम को लेकर मंत्रणा हुई. विपक्ष के इस कार्यक्रम की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बावजूद तेजस्वी यादव वापस बिहार लौटे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी की इस मुहिम को भाकपा (माले) और कांग्रेस के साथ साथ महागठबंधन की दूसरी पार्टियों का भी साथ मिला है.अब देखना ये है कि तेजस्वी यादव के इस मुहीम को कितनी सफलता मिल पाती है?
Comments are closed.