सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में 30 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं तेजस्वी यादव ने लोगों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अपील की. राजद द्वारा बनाया जाने वाला यह मानव श्रृंखला किसानों के समर्थन में और कृषि बिल के विरोध में होगा. मानव श्रृंखला को लेकर ही आज महागठबंधन की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें कई राज के नेताओं ने शिरकत की.
इस बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला भी किया. तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर नीतीश कुमार को अपने घेरे में ले लिया. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि, किसानों के साथ हम खड़े. इसके साथ ही मंडी व्यवस्था को लागू करे सरकार द्वारा लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने मंडी व्यवस्था खत्म की और यह व्यवस्था चलती रही तो किसान मजदूर से भिखारी बन जाएगा.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, नीतीश जी चुप क्यों हैं? किसान बिल को लेकर आप मौन क्यों हैं? क्या काला कानून किसानों के हित में हैं? साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार लगातार लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हैं. अभी तक अनाज की खरीद नहीं हो सकी है. किसान के बेटे बेरोजगार हैं. 50 साल में रिटायरमेंट करा दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि, गजब का पलटी मारे हैं नीतीश जी. कुर्सी बचाओ अभियान में लगे हैं नीतीश. उनसे को कोई खुश नहीं है. बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने और कल मानव श्रृंखला बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा.
Comments are closed.