सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में धान अधिप्राप्ति के मामले को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विभागीय सचिव विनय कुमार, SFC MD समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, नीतीश कुमार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति की सीमा को 21 फरवरी तक के लिए बढ़ा देने का निर्णय लिया है.
बैठा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि, धान अधिप्राप्ति की समय सीमा 21 फरवरी तक बढ़ाई जाए. वहीं कोई भी इच्छुक किसान धान अधिप्राप्ति से वंचित न रहे और धान अधिप्राप्ति के उपरांत किसानों का भुगतान यथाशीघ्र करें. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि, विभिन्न क्षेत्रों से किसानों के तरफ से मांग आ रही थी कि, धान-अधिप्राप्ति की सीमा को बढ़ा दिया जाए, जिसके बाद धान अधिप्राप्ति की सीमा को 21 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
वहीं नीतीश कुमार ने यह कहा कि, हमलोग किसान के हित में काम कर रहे हैं. किसानों और पैक्स के बीच बेहतर को-आर्डीनेशन के लिए पदाधिकारी सजग रहे. धान अधिप्राप्ति की आखिरी तिथि 31 जनवरी थी लेकिन इसमें एक्सटेंशन कर 21 फरवरी कर दिया गया है. वहीं बीजेपी के सांसद ने भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाये थे और उन्होंने एक मांगपत्र भी लिखा था. इसके साथ ही उन्होंने 31 मार्च तक धान अधिप्राप्ति की तिथि को बढ़ाने को कहा था.
Comments are closed.