City Post Live
NEWS 24x7

पटना के अस्पताल में चल रहा है किडनी का धंधा, जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में क्या  किडनी का धंधा चल रहा है? ये सवाल पटना जिले के  खुसरूपुर में एक शव मिलने के बाद सभी के जेहन में उठने लगा है. शव की हालत देखकर  पुलिस की नींद उड़ी हुई है. शव की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस और आम लोगों की शंका का समाधान हो सकेगा. सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता कनक कुमार के अनुसार 26 जनवरी की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे सुकरबेगचक के समीप एक शव होने की खबर मिली. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शख्स एक हाथ और पांव से दिव्यांग भी रहा होगा. शख्‍स की कमर और पेट के बीच में ताजा ऑपरेशन का चिह्न और बैंडेज इस बात की गवाही दे रहा था कि मामला गंभीर है.

शव को देखने वाले सभी लोगों को आशंका है कि उसकी किडनी निकाल ली गई है.क्या  पटना के किसी अस्पताल में किडनी निकालने का ये खतरनाक खेल चल रहा है, पुलिस जबाब खोजने में जुटी है.ऐसा लगता है कि किडनी निकालने के बाद रात के अंधेरे में शव को यहां फोरलेन के किनारे सुनसान जगह पर रख दिया गया. जिस जगह पर शव रखा गया, आसपास कोई घर वगैरह भी नहीं है.

शव मिलने की सूचना पर फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदलबल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए पटना भेज दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार  प्रथम दृष्टया लगता है कि शख्स की दोनों किडनी निकाल निकाल लिए जाने की आशंका है. किडनी निकाल लेने से शख्स की मौत हुई होगी. पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट से पूरे मामले की खुलासा होगा. पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.