दो-तीन दिन में हो जाएगा कैबिनेट विस्तार, बोर्ड-आयोग का गठन भी होगा शीघ्र

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबनेट के विस्तार में आनेवाले गतिरोध को ख़त्म करने की कवायद में बीजेपी जुट गई है.बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुँच चुके हैं. मंगलवार को उनके  नेतृत्‍व में उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार  दो -तीन दिनों में कैबिनेट विस्‍तार हो जाएगा. फरवरी के दूसरे हफ्ते तक  आयोग और बोर्ड अध्यक्षों भी नियुक्त कर दिए जायेगें.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA  की नई सरकार के गठन के बाद अब कैबिनेट विस्तार का लंबित मामला अब सुलझ गया है.सहयोगी  दलों से बातचीत कर बोर्ड के  अध्यक्षों एवं सदस्यों के नाम भी बहुत जल्द तय कर लिए जायेगें.उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर सोमवार की देर शाम बिहार भाजपा के आला नेताओं की बैठक हुई. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा नीतीश सरकार में शामिल भाजपा के मंत्री शामिल हुए. इस दौरान 28 से 30 जनवरी के बीच कैबिनेट विस्तार की बात हुई. बोर्ड और आयोगों के गठन को लेकर भी आला नेताओं ने विचार-विमर्श किया. माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते तक सरकार आयोग और बोर्ड अध्यक्षों के नाम भी तय कर देगी. बैठक में सदस्यों के नाम पर भी पार्टी नेताओं ने विचार विमर्श किया.

गौरतलब है कि  पिछली नीतीश सरकार में पांच साल के दौरान कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों के पद खाली रह गए थे. करीब तीन वर्ष बीजेपी  भी सरकार में रही लेकिन पार्टी के महज दो तीन नेताओं को जगह नहीं मिल पाई थी. लेकिन इसबार कैबिनेट के विस्तार के ठीक बाद सभी बोर्ड के अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति हो जायेगी.

Share This Article