सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) ने किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर राज्य भर में ट्रैक्टर जुलूस निकाला. पटना में जुलूस दोपहर डेढ़ बजे आर्ट्स कॉलेज से शुरू हुई और पुलिस लाइन्स होते हुए गांधी मैदान तक गयी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ पहुंचे.
जुलूस के दौरान जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. हमारी पार्टी लम्बे समय से कृषि कानूनों का विरोध कर रही है और जब तक ये कानून रद्द नहीं हो जाते हम विरोध करते रहेंगे. आज का जुलूस इस संकल्प के साथ खत्म हुआ कि जब तक किसानों के खिलाफ बना काला कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. मंडी सिस्टम में पूंजीपतियों के आ जाने से किसानों का शोषण होगा और उन्हें अपने अनाज का पर्याप्त दाम नहीं मिलेगा.
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुम्लेबाजों की सरकार है. एक तरफ तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर इन कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति और कमजोर की जा रही है. हमारी मांग है कि इस काले कानून को रद्द किया जाए.
ट्रैक्टर मार्च का समापन गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास हुआ. राजधानी पटना के अलावा राज्य के हर जिले में पार्टी के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गयी. इस ट्रैक्टर जुलूस के दौरान राजेश रंजन पप्पू, राजू दानवीर, भाई दिनेश, रानी चौबे, सच्चिदानंद राय, भाई वीरेन्द्र, अरूण कुमार, चाँद परवेज़, मनीष यादव, आजाद चाँद, गौतम आनंद, सन्नी यादव, नीतीश सिंह, शशांक मोनू समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद थें.
Comments are closed.