ये छात्र नहीं गुंडे हैं, प्रदर्शन के नाम पर ट्रक, ऑटो और राहगीरों से करने लगे बदसलूकी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार इंटर परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों का आक्रोश अपने चरम पर है. जहां पटना में छात्र बिहार बोर्ड उच्च माध्यमिक के कार्यालय के बहार हंगामा कर रहे हैं. तो वहीँ समस्तीपुर, वैशाली, अररिया, बिहार शरीफ, हरनौत, हाजीपुर, नालंदा, और छपरा में कई मार्गों को जाम कर दिया है. इन छात्रों में बोर्ड को लेकर रोष इतना ज्यादा भर गया है कि ये न सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं. जानकारी अनुसार इंटर में खराब रिजल्ट आने से छात्रों ने बिहार शरीफ और हरनौत में एनएच 31 को जाम कर आगजनी की. इतना ही नहीं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. ये चीजें तो बेहद आम हो गई है, लेकिन इन छात्रों ने इससे आगे बढ़कर गुंडागर्दी शुरू कर दी. एनएच 31 को जाम कर यात्रियों को डराने धमकाने लगे. ट्रक, बस टेम्पो सहित राहगीरों के साथ बदसलूकी पर उतर आये. जब वाहनों के चालकों और यात्रियों ने इसका विरोध किया तो, गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. इस गुंडागर्दी से ना सिर्फ यात्रियों को परेशानी हुई बल्कि सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. इसी प्रकार हरनौत के चंडी मोड़ के समीप छात्रों ने सड़क जाम कर आगजनी की और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस में तोड़फोड़ करते हुए, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया और नारेबाजी की. इस घटना से पूरे इलाके में अशांति फ़ैल गई. सुचना पाकर जब पुलिस प्रशासन दलबल के साथ प्रदर्शनकारियों के पास पहुंची तो, छात्र के रूप में गुंडे पुलिस से भी उलझ पड़े. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने उन्हें लाख समझाने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. अंत में थक हारकर पुलिस ने डंडे का बल दिखाते हुए सभी छात्रों को खदेड़ा. तब कहीं जाकर जाम में फंसे यात्री और उनकी जान को आराम मिला.
Comments are closed.