City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव की रिहाई के लिये तेजप्रताप राष्ट्रपति को लिखेंगे आजादी पत्र, रोहिणी भी उतरी मुहिम में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबियत बिगड़ी हुई है. रांची के रिम्स से उन्हें अब दिल्ली के AIIMS में एडमिट कर दिया गया है. लेकिन अब तक उनके तबियत में कुछ खास सुधार नहीं आया है. पूरे लालू परिवार के लिए यह चिंतनीय बनी हुई है. इसी क्रम में तेजप्रताप यादव ने लालू यादव के रिहा करने की मांग की है और इसके लिए कवायद भी शुरू कर दिया गया है.

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये एक आजादी पत्र को शेयर किया है. उन्होंने इस पत्र के द्वारा राष्ट्रपति से लालू यादव के रिहाई की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर #आजादीपत्र से इसे वायरल किया है. ट्विटर के जरिये लिखा कि, “जिसने हमें ताकत दिया आज वक़्त है उनके लिए ताकत बनने का. आइये, एक मुहीम से जुड़े और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के लिए एक पत्र “आजादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाए. 3 बजे, प्रदेश कार्यालय, पटना #आजादीपत्र”.

बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लालू यादव के रिहाई को लेकर ही कैंपेन की भी शुरुआत की है. वहीं उन्होंने पार्टी कार्यालय में 3 बजे बैठक भी आयोजित किया है. इस कैंपेन में लालू यदा की बेटियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और रिहाई की मांग कर रही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.