City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारी ने पकड़ा ज़ोर, जारी किया गया ट्रैफिक का रूट प्लान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारी ने अब ज़ोर पकड़ लिया है. वहीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज गांधी मैदान में हर साल होने वाले परेड का भी फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसके साथ ही 26 जनवरी के दिन के लिए ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले राजकीय समारोह के कारण सुबह सात बजे से उस ओर जाने वाले ट्रैफिक का रूट प्लान बदला रहेगा. इसके कारण समारोह की समाप्ति तक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी वाहनों का आनाजाना वर्जित रहेगा.

इसके साथ ही कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे. तो, 26 जनवरी के दिन किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता इन्तेजाम किये जा रहे हैं. इसके साथ ही कोविड के नियमों का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.