सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में में आम लोगों के साथ अपराध तो हो ही रहे हैं, लेकिन इस क्रम में राजनीतिक दलों के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं अब तक कई नेताओं की जान भी जा चुकी है. इसी क्रम में बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान-माल का खतरा होने की शिकायत करते हुए पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है.
वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर जदयू MLA ने पुलिस मुख्यालय के आईजी को एक पत्र लिखा है. उनके पत्र पर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई को कहा है. वहीं भागलपुर डीआईजी ने नवगछिया एसपी से मामले की जांच कर बिहपुर विधायक की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
खबर की माने तो, पिछले दिनों बिहपुर और गोपालपुर विधायक के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. पुलिस मुख्यालय को भेजे पत्र में इंजीनियर शैलेंद्र ने लिखा है कि गोपालपुर विधायक आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. उनपर गोपालपुर और बरारी थाना में घर में घुसकर गाली-गलौज करने और सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने का केस दर्ज है.
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि, गोपालपुर विधायक ने कॉल कर उन्हें धमकी दी कि वह बिहपुर विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहें और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भाजपा का कार्यालय है, वहां प्रवेश नहीं करें. वहीं इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है और इस मामले कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.
Comments are closed.