नहीं थम रहा लेटर को लेकर विवाद, जदयू नेता ने तेजप्रताप को कही यह बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में ईओयू द्वारा जारी किये गए लेटर पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजनीतिक दलों के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं इसी क्रम में लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने चिरपरिचित अंदाज में लिखा कि, ‘पलटूराम को ‘पलटूराम‘ कहना भी अपराध के श्रेणी में आएगा..?’

तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद जदयू के नेता ने इसपर प्रतिक्रिया दी. बीते विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार रहे निखिल मंडल ने तेजप्रताप यादव के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है…?’ बता दें कि, यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चूका है.

वहीं जारी किये गए लेटर पर केवल तेजप्रताप ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया था. और कहा था कि, यह आदेश लोगों का अधिकार छिन रहा है. आपको बता दें कि, कल ईओयू द्वारा सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी, इसके लिए एक लेटर जारी किया था.

Share This Article