City Post Live
NEWS 24x7

रुपेश सिंह के परिजनों से मिलने के बाद बरसे चिराग, कहा-प्रदेश में क़ानून व्यवस्था निचले स्तर पर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान पिछले कई दिनों से शांत थे. न कोई बयान और न ही कोई ट्वीट कर रहे थे. लेकिन अब वे फिर से फॉर्म में आ गए हैं. आज चिराग पासवान रुपेश सिंह के परिजनों से मिलने छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने उनके परिजनों से बात की और इस दुःख की घड़ी में उनके पिता को हौसला बनाए रखने को कहा. इस दौरान रुपेश के परिजनों ने चिराग से शिकायत की, उन्होंने बताया कि रुपेश की हत्या के बाद से पूरे परिवार में खौफ का साया है. इसके बाद भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है. पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है.

चिराग पासवान ने इसे लेकर DGP से सम्पर्क करने की कोशिश की,लेकिन उनकी बात नहीं हो सकी. बता दें रुपेश हत्याकांड के बाद चिराग ने फोन पर उनके परिवार वालों से बात कर छपरा आकर मिलने की बात कही थी. रूपेश की बहन के बेटे जो रूपेश के संग रहते थे, वह चिराग के सम्पर्क में थे. जिसके बाद आज चिराग़ पासवान सारण स्थित रूपेश के आवास पर गए और उनके परिजनों से मुलाक़ात की।

वहीं रुपेश के परिजनों से मुलाकात के बाद चिराग सीएम नीतीश पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुःख की बात है कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था निचले स्तर पर है और प्रश्न पूछने वालों को ही बेतुका प्रश्न देकर चुप करवा दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार के परिवार वालों के लिए सुरक्षा के साथ ही रुपेश की पत्नी को नौकरी देने की मांग की.

बता दें इससे पहले पटना पहुंचे चिराग ने कहा कि, बिहार में बैक टू बैक मर्डर की घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों के बीच दर का माहौल बन गया है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री होने के कारण इस पर ध्यान देना चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में ना तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदली है और ना ही भ्रष्टाचार की.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.