सिटी पोस्ट लाइव: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों विवादित बयान देने में सक्रिय रहे हैं. भले ही उनकी तबियत अभी ठीक नहीं है, जिस वजह से वे कल विधान परिषद में होने वाले उपचुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन के दौरान भी अनुपस्थित रहे. लेकिन वे ट्वीटर पर बहुत ही एक्टिव हैं और वे एक पर एक विवादित बयान दे रहे हैं.
इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने घेरे में ले लिया है. जीतन राम मांझी ने ट्वीटर के जरिये चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान पर हमला करते हुए कहा कि, “चिराग पासवान जी आप बिहार आतें कब है कि आपको डर लगेगा? वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीक़े से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज़्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहें थें उनसे लगता है,तब ही तो आपको और आपके उ छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है।”
.@iChiragPaswan जी आप बिहार आतें कब है कि आपको डर लगेगा?
वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीक़े से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज़्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहें थें उनसे लगता है,तब ही तो आपको और आपके उ छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 19, 2021
बता दें कि, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को चिराग पासवान का भाई बताया है और तेजस्वी यादव को भी अपने घेरे में ले लिया है. वहीं यह भी बता दें कि, चिराग पासवान नए साल में आज पहली बार पटना आये. उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उनपर सवाल भी खड़े किये हैं.
Comments are closed.