City Post Live
NEWS 24x7

कम विजिबिलिटी के कारण विमानें हुई रद्द, गुस्साए यात्रियों ने मचाया बवाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के लगभग सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है. जिलों में ठंड बढ़ने की वजह से धुंध और कोहरे की स्थिति बनी हुई है. कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसके कारण विमानें रद्द हो रही हैं. ऐसी ही स्थिति पटना एयरपोर्ट की है जहां कोहरे के कारण विमान उड़ान भरने में देरी हुई और यात्रियों के घंटों इंतजार करने के बाद रद्द कर दी गयी.

विमानों के रद्द होने के कारण यात्री आक्रोशित हो गए और एयरपोर्ट पर ही हंगामा मचाने लगे. वहीं इस दौरान फ्लाइट से जुड़े कर्मियों और अधिकारियों से उनकी जमकर कहासुनी भी हुई. खबर की माने तो, एयरपोर्ट पर सोमवार की रात विजिबिलिटी कम होने की वजह से स्पाइसजेट की बेंगलुरु की फ्लाइट शाम 6 बजे आने के बाद डायवर्ट होकर कोलकाता चली गई. पौने सात बजे कोलकाता पहुंची और पटना में विजिबलिटी ठीक होने का इंतजार करती रही. 10 बजे तक जब विजिबलिटी ठीक नहीं हुई तो कोलकाता से सभी यात्रियों को बेंगलुरु ले जाया गया.

दूसरी तरफ पटना से इसी विमान से 155 यात्री बेंगलुरु जाने वाले थे. सभी के सभी पटना में ही फंसे रह गए. पटना से दिल्ली जानेवाली स्पाइसजेट की विमान भी रद्द कर दी गई. और इसके पीछे का कारण कम विजिबिलिटी होना बताया गया. जिसके बाद यात्री गुस्सा गए और हंगामा मचने लगे. बता दें कि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि करीब दो दिनों तक जिलों में ठंड का प्रकोप ज्यादा रहेगा. इसके साथ ही धुंध और खरे की स्थिति बनी रहेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.